डाॅ0 महेन्द्र सिंह कल जनपद सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर तथा बस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे
लखनऊ दिनांक: 16 जुलाई, 2020, उत्तर प्रदेश के जलशक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह कल 17 जुलाई, 2020 को जनपद सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर तथा बस्ती के भ्रमण पर जा रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार डाॅ0 महेन्द्र सिंह 09ः30 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करते हुए महाराजगंज पहुंचेंगे और 11 बजे जनपद के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में चर्चा करेंगे। 

इसके बाद दोपहर बाद गण्डक (नारायणी) नदी के दाहिने तट पर स्थित अमवाखास तटबंध के मध्य संचालित कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त जनपद कुशीनगर में अहिरौलीदान-पिपराघाट तटबंध पर देवरिया के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए गोरखपुर पहुंचेंगे। लगभग 02ः15 बजे सर्किट हाउस गोरखपुर में आयुक्त, गोरखपुर मण्डल, जिलाधिकारी गोरखपुर तथा अन्य अधिकारियों से बाढ़ के सम्बंध में विचार-विमर्श करके आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

इसके पश्चात् लगभग 03ः30 बजे जनपद गोरखपुर में खड़गपुर, शाहपुर, सोपाई तटबंध एवं जनपद बस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करते हुए लगभग 05ः00 बजे राजधानी पहुंचेंगे।(सूचना-केवल/अजय)

Popular posts
जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करें-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के भेदभाव और अन्याय से पीड़ित हजारों मैरिटोरियस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाये- डी0सी0 वर्क
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने किया भूजल सप्ताह का शुभारम्भ, जलदोहन रोकने के प्रति आमजन को किया जायेगा जागरूक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हुयी स्वैच्छिक, 24 जुलाई तक बैंक को सूचित करें ऋणी किसान-उप कृषि निदेषक मेरठ