जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने किया भूजल सप्ताह का शुभारम्भ, जलदोहन रोकने के प्रति आमजन को किया जायेगा जागरूक

प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज,निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देष
  मेरठ, 16.जुलाई.2020,  विकास भवन सभागार में जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा वाले कोई भी प्रोजेक्ट अनारम्भ न रहे यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होने पीएचसी, सीएचसी व बिजलीघर जैसे जनउपयोगी निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ न होने पर व प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने 16 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह का शुभारम्भ भी किया। 
 जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि गडडा मुक्ति के कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाये। उन्होने हस्तिनापुर में चेतावाला पुल की एप्रोच रोड का निर्माण अक्टूबर तक पूर्ण कर उसे जनउपयोगी बनाने के लिए कहा। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देष पीओ डूडा को दिये। 
 उन्होने पीएचसी, सीएचसी व बिजलीघर जैसे जनउपयोगी निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ करने के निर्देष दिये। उन्होने निर्माण कार्यों के सतत् निरीक्षण व अनुश्रवण के लिए कहा। उन्होने कहा कि निर्माण व विकास कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होने सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने के लिए कहा।  
 जिलाधिकारी ने कहा कि जल संचयन व संरक्षण सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होने कहा कि मेरठ के कुछ ब्लाॅक अति दोहन की श्रेणी में आ गये है। उन्होने आमजन को जल संचयन व संरक्षण तथा जल दोहन रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। 
 मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन ने कहा कि पेंषन प्रकरणों को भली प्रकार चैक करने के उपरान्त ही भेजा जाये अन्यथा गलती मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने खंड विकास अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह गौषालाओं का निरीक्षण करें।
 अधिषासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि कांवड पटरी मार्ग की दायीं पटरी के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, उसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होने बताया कि दायीं ओर की पटरी जो कि जनपद मुजफ्फरनगर से होते हुये जनपद मेरठ से जनपद गाजियाबाद तक जायेगी, जिसकी कुल लंबाई   111.49 किमी है तथा अनुमानित लागत रू0 651.53 लाख है। 
 इस अवसर पर रू0 50 लाख से अधिक के कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, विभिन्न पेंषन योजनाओं, ग्रामीण पाईप्ड पेयजल योजनाओं सहित अन्य योजनाओं व बिन्दुओं पर चर्चा की गयी व आवष्यक दिषा निर्देष जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। 
 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पूजा शर्मा, पीडीडीआरडीए भानू प्रताप सिंह, प्रमुख अधीक्षिका जिला महिला अस्पताल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण, सभी खंड विकास अधिकारी व कार्यदायीं संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 


 


Popular posts
जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करें-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
डाॅ0 महेन्द्र सिंह कल जनपद सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर तथा बस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के भेदभाव और अन्याय से पीड़ित हजारों मैरिटोरियस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाये- डी0सी0 वर्क
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हुयी स्वैच्छिक, 24 जुलाई तक बैंक को सूचित करें ऋणी किसान-उप कृषि निदेषक मेरठ