सड़कों को लेपन स्तर पर पूरी मजबूती के साथ बनाई जाय, निर्माण कार्यों से सम्बंधित टेन्डर प्रक्रिया 31 जुलाई, तक पूरी करायी जाय -श्री ब्रजेश पाठक
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में हर स्तर पर गुणवत्ता

सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयसीमा में पूरा करें

लखनऊ दिनांक: 16 जुलाई, 2020 ,उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 महामारी के बचाव के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

श्री पाठक आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि जिन जनपदों में सड़कों का लेपन कार्य पूर्ण नहीं हुआ, उसको तेजी के साथ पूरा किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य अपूर्ण हैं उनको शीघ्रता से पूरा कराया जाय।

ग्रामीण अभियन्त्रण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टेन्डर की प्रक्रिया को 31 जुलाई, 2020 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि भवन निर्माण के कार्यों का यथाशीघ्र पूरा कर लें। सामान्य योजना में जितने कार्य पूर्ण हुए हैं उनको सम्बंधित विभाग को सौंप दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्वरित योजना के अन्तर्गत नये कार्यों की निविदा की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों को गड्ढामुक्त की कार्यवाही को अतिशीघ्र कराया जाए। उन्होंने त्वरित कार्ययोजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण न करने पर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये हैं।

श्री पाठक ने कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण द्वारा निर्माण कार्यों की डीपीआर की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरा करके कार्यों में गतिशीलता लायी जाय। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कार्यों को समय से पूरा करके सम्बंधित विभाग को सौंप दिया जाय जिसका लाभ प्रदेश की आम जनता को मिल सके। 

श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में लम्बित जांचों का निस्तारण समयबद्ध सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि साइट पर कार्य करने वाले सभी लोगों के लिए थर्मल स्कैनिंग मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। पानी की बाल्टी उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि उपकरणों का भी सेनेटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित करें। 

ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के जनपदों में विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों में कितने लोगों को रोजगार दिया गया है उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने मा0 मंत्री जी को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से अवगत कराया तथा उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराये जाने का आश्वासन दिया। बैठक में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के निदेशक श्री ब्रजेन्द्र कुमार, विशेष सचिव श्री राजेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता श्री दिनेश कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक श्री शिव सिंह सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।(सूचना-अजय द्विवेदी)

Popular posts
जनपदों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की सभी व्यवस्थाओं की नियमित माॅनीटरिंग करें-श्री अवनीश कुमार अवस्थी
डाॅ0 महेन्द्र सिंह कल जनपद सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर तथा बस्ती के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे
अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के भेदभाव और अन्याय से पीड़ित हजारों मैरिटोरियस अभ्यर्थियों को न्याय दिलाया जाये- डी0सी0 वर्क
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने किया भूजल सप्ताह का शुभारम्भ, जलदोहन रोकने के प्रति आमजन को किया जायेगा जागरूक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हुयी स्वैच्छिक, 24 जुलाई तक बैंक को सूचित करें ऋणी किसान-उप कृषि निदेषक मेरठ